प्रदर्शनी में होने वाले मंचीय कार्यक्रम के लिए डीएम ने किया निर्देशित

डीएम ने कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। शुक्रवार 27 जनवरी 2023 को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने दिनांक 28 जनवरी 2023 से प्रारंभ होने वाले जनपद प्रदर्शनी में होने वाले मंचीय कार्यक्रम यथा कवि सम्मेलन, मानस सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि को भव्य और आकर्षक रूप से शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी के निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया है कि सभी संबंधित अपने निर्धारित तिथि को होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर लें, जिससे कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए कानून व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था के लिए सभी संबंधित आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो सके और दर्शकों आदि को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आने पाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।