शासन द्वारा संचालित हर घर को शुद्ध जल योजना हो रही है उपेक्षा का शिकार

जिम्मेदार लोगों की उदासीनता से ग्रामीणों नहीं मिल रहा योजना का लाभ
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
13 अक्टूबर 2023
शिवली
कानपुर देहात, हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर शुरू की गई योजना उत्तरदायी लोगों की उदासीनता के कारण दम तोड़ती नजर आ रही है, जिस उद्देश्य की पूर्ति हेतु शासन द्वारा लाखों रुपए खर्च करके आम जनमानस को पीने के लिए शुद्ध जल उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया वह उदासीनता की भेंट चढ़ता नज़र आ रहा है | तहसील मैंथा क्षेत्र के अन्तर्गत रंजीतपुर गांव में बनी पानी की टंकी जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते शो पीस बनकर रह गई है, इस योजना के जुड़े ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति कई महीनो से नहीं की जा रही है जिससे लोगों के बीच पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है | इस समस्या के निराकरण हेतु ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारी उक्त समस्या के प्रति गम्भीरता नहीं दिख रहे हैं जिससे ग्रामीणों के बीच आक्रोश पनप रहा है | बताते चलें कि विकासखंड मैथा क्षेत्र के रंजीतपुर गांव में बनी पानी की टंकी से पानी की सप्लाई कई महीनो से बाधित है जिससे ग्रामीणों में पानी को लेकर समस्या खड़ी हो गई है वहीं ग्रामीणों द्वारा इसके निदान हेतु कई बार शिकायत करने के बाबजूद भी जिम्मेदारों के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा ह | गांव के सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा पदाधिकारी शिव दीप सिंह गांधी ने बताया कि छोटी मोटी समस्याएं तो बनी ही रहतीं हैं लेकिन लीकेज इतने नहीं है कि पंचायत द्वारा उसे ठीक न कराया जा सके | गाँव के निवासियों ने बताया कि कई बार ग्रामीणों द्वारा चंदा करके लीकेज को ठीक करा कर पानी की आपूर्ति बहाल करवायी गई है | ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि सरकार द्वारा हर घर को शुद्ध जल का अभियान धरातल पर उत्तरदायी लोगों की उदासीनता तथा कर्तव्य के प्रति की जा रही लापरवाही से दम तोड़ती नजर आ रही है | जलापूर्ति टंकी संचालक दीपक सिंह से समस्या के बावत जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि टंकी चालू हालत मे है किंतु दो जगह लीकेज होने के कारण पानी की सप्लाई आगे नही बढ़ पा रही है तथा इस समय बिजली की आपूर्ति भी बाधित है जिसकी जानकारी सम्बन्धित ग्राम प्रधान को दे दी गई है | गाँव के निवासियों सुन्दर सिंह, अतर सिंह ,करन सिंह, जिलेदार सिंह, अजय प्रताप, प्रकाश मिश्रा रामेंद्र सिंह, राम कुमार मिश्र आदि ने बताया की फरवरी महीने तक तो पानी की आपूर्ति सही तरीके से की गई किंतु देखरेख के अभाव में टंकी परिसर आज पूरी तरह जंगल मे तब्दील हो गई | पानी की टंकी होते हुए भी ग्रामीण पानी को तरस रहे हैं जिससे जनमानस में सभी जिम्मेदारों के प्रति आक्रोश पनप रहा है | आखिर इस समस्या के निदान करने से जिम्मेदार कब तक मौन रहेगा?