यातायात माह के तहत लोगों को किया गया जागरुक

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा यातायात माह नवम्बर-2022 के अन्तर्गत अपने –अपने थाना क्षेत्रों के नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई । यातायात सम्बन्धी नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक कर नियमों को पालन करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया।

कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी तथा ऑटो व ई-रिक्शा वाहनों में मानक के अनुसार ही लोगो का परिवहन किये जाने व लोगों को ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवारिया ना ले जाने हेतु जागरूक किया गया तथा ट्रॉली पर लाइट रिफ्लेक्टर लगाए गए व लोगों से बातचीत कर बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सकती है तथा इस अभियान को सफल बनाने मे जनपद के प्रत्येक नागरिक की भागीदारी अतिआवश्यक व अनिवार्य है।