उत्तर प्रदेश

विशेष सचिव ने जनपद में संचालित गौशालाओं की व्यवस्थाओं का बैठक कर लिया जायजा, दिए सख्त निर्देश

अनदेखी करने पर होगी सख्त कार्रवाई

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
11 जनवरी 2024

विशेष सचिव, राजेश कुमार नामित नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किए जाने तथा उनके भरण पोषण के संबंध में समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सचिव को मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में गौवंशो का संरक्षण गौशाला में कराया जा रहा है, जनपद में नई गौशालाओं के निर्माण के साथ पुरानी गौशालाओं के विस्तारीकरण भी किया जा रहा है, विकास भवन में बने कंट्रोल रूम के माध्यम विभिन्न गौशालाओं से प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेकर निस्तारण कराया जा रहा है, विभिन्न अधिकारियों के द्वारा हर सप्ताह गौशालाओं का निरीक्षण भी किया जाता है, उनके द्वारा गौशालाओं में प्राप्त कर्मियों को भी दूर कराया जा रहा है। सचिव ने कहा गौ संरक्षण शासन के शीर्ष प्राथमिकता का विषय है ,ऐसे में सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को सम्यक पूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा सभी गौशालाओं में हरा चारा, चूनी, चोकर, ताजा पेयजल, काउ कोट र्तिरपाल आदि का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी केयरटेकर के मानदेय का समय से भुगतान किया जाए। सचिव महोदय द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय व पशु चिकित्सा अधिकारी से उनके क्षेत्र में स्थित गौशालाओं के बारे में जानकारी ली गई। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य पशु चिकित्सा सुबोध कुमार, डीसी मनरेगा, समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button