सिविल अस्पताल कन्नोद में चिकित्सकों ने किया 2 घंटे के लिए काम बंद

GT-70020
ग्लोबल टाइम्स -7 डिजीटल न्यूज नेटवर्क
राजेंद्र श्रीवास
देवास म.प्र.
कन्नौद, शासकीय /स्वशासी चिकित्सक महासंघ के आह्वान पर सिविल अस्पताल कन्नौद में चिकित्सकों द्वारा प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे के लिए चिकित्सकिय एवं अन्य ऑफिस कार्य बंद रखा गये जिसमें उनके द्वारा ओपीडी , एमएलसी एवं अन्य ऑफिस कार्य को बंद रखा गया । केवल जीवन रक्षक इमरजेंसी ओपीडी सेवाये चालू रही जिसमें इमरजेंसी मे आये रोगियों का ही इलाज किया गया ।चिकित्सक महासंघ के आह्वान पर चरणपद्ध आंदोलन में सिविल अस्पताल कन्नौद में कल भी चिकित्सकों द्वारा काली पट्टी बांध का कार्य किया गया था और आज दो घंटे के लिए चिकित्सक़ीय एवं अन्य ऑफिस कार्य बंद रखे गये ।शासन अगर चिकित्सक महासंघ की माँगो को जिसमें डीएसीपी( डायनेमिक एश्योर्ड करीयर प्रोग्रेसन ) एवं चिकित्सकीय कार्यों में प्रशासकीय अधिकारियों के हस्तक्षेप नहीं होने जैसे आदि अन्य माँगो को नहीं मानती है तो 3 मई को सुबह 8 बजे से प्रदेश के सभी चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सकीय एवं अन्य प्रशासकीय कार्य अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिये जायेंगे । चिकित्सकों के कार्य बंद कर हड़ताल पर पर जाने से आम जन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । चिकित्सकों की माँगो को देखते हुए सरकार को उनकी माँगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर निराकरण करना चाहिये ।