उत्तर प्रदेश

बरसाती पानी सीधे घरों में प्रवेश किया !

जल निकासी के लिए ग्राम पंचायत ढ़िकियापुर द्वारा जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं

*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया मुख्यालय संवाददाता अरविन्द त्रिवेदी*

सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढ़िकियापुर के मजरा कंचौसी कस्बा में भारी वर्षा होने से घरों के अंदर बरसाती पानी प्रवेश कर गया जिससे रहने वाले वाशिंदों को भारी कठिनाईयों से गुजरना पड़ा। आपको बताते चले ग्राम पंचायत ढ़िकियापुर की मुख्य बस्ती कंचौसी औरैया रोड पर बने घरों में सीधे घरों में बरसाती पानी प्रवेश कर गया। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होना जनता के लिए परेशानी का सबब बन गया,कस्बे के लोगों का सीधे तौर पर कहना है, कि जल निकासी के लिए ग्राम पंचायत द्वारा उचित प्रबंध नहीं किए गए जिसमें नाली निर्माण नहीं कराया गया। व जल भराव का जमा पानी निकालने के संसाधन नहीं जुटाए गए। ग्राम पंचायत ढ़िकियापुर  डीलर ,गिरीश सिकरवार के घरों में वर्षा का पानी सीधे घरों के अंदर घुस गया।जिससे  संक्रामक बीमारियों के फैलने की भी आशंका जताई गई।ग्राम पंचायत वासियों का साफ कहना है,वर्षों से बनी बजबजाती नालियां चोख पड़ी हुई है, जरा सी भी बरसात हुई पानी घरों के अंदर घुस जाता है।जिस कारण बने मकानों की नींव भी जल भराव के कारण जीर्ण शीर्ण होती जा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button