कानपुर के गजोधर भैया को नम आंखों से दी सच्ची श्रद्धांजलि

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क
शिव शंकर पाण्डेय
२१सितम्बर
कानपुर देहात।
सभी के होठों पर सदा मुस्कान बिखेरने वाले कानपुर जिले का नाम सारे विश्व में अमर बनाने वाले सुविख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर नुनारी बहादुरपुर औनहा गांव में श्रीवास्तव जी से जुड़े उनके तमाम फैन नम आंखों से मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रख उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
बताते चलें कि पिछले माह 10 अगस्त को जिम में आए हार्ट अटैक से राजू श्रीवास्तव को उनके परिवार ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां उनका 41 दिन तक उपचार किया गया लेकिन उस महान हास्य कलाकार को डॉक्टर भी जीवन नहीं दे पाए। राजू श्रीवास्तव 25 दिसंबर 1963 को जन्मे और 21 सितंबर 2022 को अंतिम सांस ली तो उनके करोड़ों चाहने वालों की आंखें नम हो गई। 17 फिल्मों में अपना किरदार निभाने वाले “गजोधर भैया” सबके बीच से परलोक सिधार गए। उनके जाने पर बस यही कहावत रह गई कि “दुनिया से जाने वाले जाने चले जाते हैं कहां”ऐसे हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर औनहा में लोगों ने नम आंखों से मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रख उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। मानव सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष त्रिवेदी ने कहा कि यह हमारे बीच हास्य कलाकार के रूप में अपूरणीय क्षति है इसे पूरा नहीं किया जा सकता है जो दुनिया को हंसाने वाला आज दुनिया को रुला कर चला गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान वीरेंद्र तिवारी, हर्ष मिश्रा, सुबोध मिश्रा, ज्ञानेंद्र ,आनंद, आयुष ,अंश, रजनीश, गोविंद सहित कई लोग उपस्थित रहे।