उत्तर प्रदेशलखनऊ

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत कृषक बागवानी हेतु करें आवेदन


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
7 सितम्बर 2022
जनपद कानपुर देहात के कृषक बन्धुओं को जिला उद्यान अधिकारी ने सूचित किया है कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान. एन.एच.एम. परियोजना वर्ष 2022-23 में बागवानी कार्यक्रम में अमरूद उद्यान रोपण 25 हे0, किन्नों उद्यान रोपण 10 हे0, आम उद्यान रोपण 06 हे०, पपीता उद्यान रोपण 03 हे,. शाकभाजी फसलों में शिमला मिर्च, टमाटर, पत्तागोभी, फूलगोभी, कद्दूवर्गीय (लौकी, तरोई) कुल 125 हे0 क्षेत्रफल में मसाला कार्यक्रम में मिर्च, प्याज, लहसुन, धनियाँ 240 हे0 क्षेत्रफल, पुष्प कार्यक्रम में ग्लैडियोलस, गेंदा 12 है० क्षेत्रफल तथा मौन पालन के अन्तर्गत 13 इकाई (एक इकाई 50 बाक्स) अनन्तिम (प्रस्तावित) भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुये हैं। उक्त कार्यक्रमों में 25 से 50 प्रतिशत तक अनुमन्य अनुदान डी०बी०टी० माध्यम से निवेश के रूप में प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर दिया जायेगा। इच्छुक कृषक दिनांक 20 सितम्बर तक ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुये ऑफलाइन आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन हेतु उद्यान विभाग की वेबसाइट www.dbt.uphorticulture.in पर किया जायेगा, ऑफलाइन आवेदन के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं दो फोटो के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन, माती कानपुर देहात में जमा कर सकते हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button