हरदोई में पीड़ित को न्याय मांगने पर दरोगा ने जड़ा थप्पड़,शोसल मीडिया पर वीडीओ हुआ वायरल

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
ग्लोबल न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई। अगवा किए गए गन्ना काश्तकार का शव बरामद होने के बाद उसके घर वाले हक और इंसाफ मांगने के लिए जिले के लोग मुखिया की ड्योढ़ी पर पहुंचे, लेकिन वहां उनकी सुनी नहीं गई, बल्कि सड़क पर जाम लगाने की खबर सुनते ही वहां पहुंची पुलिस मारपीट पर उतारू हो गई।
इसी बीच शहर एसएचओ संजय पाण्डेय ने एक युवक के ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ पड़ते ही युवक पड़ोस के नाले में गिर पड़ा, उसके मुंह से खून तक निकल आया।उसी भीड़ में शामिल किसी ने पुलिस की थप्पड़ बाज़ी का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गई।
दरअसल मामला पिहानी कोतवाली के बखरिया गांव से जुड़ा है। गांव निवासी रामेश्वर ने गांव के वीरेंद्र, सहदेव और हिल्लापुर निवासी ज्ञानू, महातिया व नन्हक्के के खिलाफ गन्ना चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद 22 दिसंबर को अचानक रामेश्वर कहीं गायब हो गया। उसके पुत्र अजीत ने पुलिस को दी तहरीर में गन्ना चोरी के उन्हीं आरोपियों के खिलाफ अपने पिता को अगवा करने की बात कही थी।
उसके बाद से लगातार रामेश्वर को तलाश किया जा रहा था। इसी बीच रविवार को लखनऊ के काकोरी इलाके की नहर में शव पड़ा देखा गया।शव की शिनाख्त रामेश्वर के रूप में की गई। उसके घर वाले पोस्टमार्टम के बाद शव को वहां से ला कर हक़ और इंसाफ के लिए उसे डीएम चौराहे पर रख कर जाम लगाने लगे।
एएसपी ने कही जांच कराने की बात
पुलिस की थप्पड़ बाजी के मामले में एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव का कहना है कि उन्हें इस तरह की जानकारी पता चली है। कुछ लोग जाम लगाए हुए थे। इस पर वहां पहुंची पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया।थप्पड़ जड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि इस सारे मामले की किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच कराई जाएगी।