गाँव-गाँव में स्वच्छता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन
*विकासखंड औरैया की ग्राम पंचायत बहादूरपुर इंगुठिया में हुआ कार्यक्रम*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 01 अक्टूबर 2024*
*#औरैया।* अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा विकास खंड औरैया के बहादुरपुर इंगुथिया गाँव में स्वच्छता जागरूकता अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय के लोगों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना और स्वच्छ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
अभियान की शुरुआत एक जागरूकता रैली से हुई, जिसमें समिति के सदस्यों, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, आधुनिक महिला समन्वय प्रोड्यूसर कंपनी के सदस्यों, स्कूली बच्चों, और युवाओं ने भाग लिया। रैली के दौरान “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के नारे लगाए गए और स्वच्छता के महत्व को समझाया गया। इसके बाद एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विशेषज्ञों और स्वच्छता अधिकारियों ने स्वच्छता से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला में ग्रामीणों को घर और आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने, कचरे के उचित निपटान, हाथ धोने की आदत, और स्वच्छ शौचालयों के उपयोग के महत्व पर जानकारी दी गई। इस दौरान, अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति ने महिलाओं और बच्चों को स्वच्छता की आदतें अपनाने और उनके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों की जानकारी दी। रैली के माध्यम से स्वच्छता से जुड़े संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिससे ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी।
समिति की सचिव रीना पांडेय ने कहा, “हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की आदतों को बढ़ावा देना और स्वच्छता से संबंधित बीमारियों की रोकथाम करना है। महात्मा गांधी ने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान-शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की गई थी इस अभियान के 10 वर्ष पूरे हो गए है गाँव गाँव में इस अभियान के प्रति लोगों का उत्साह देखकर हमें खुशी हो रही है। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और नियमित रूप से स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।