उत्तर प्रदेश

8 करोड खर्च के बाद हल्की बारिश मे तैयार सूखमपुर रेल ओबर ब्रिज पर भरा पानी

Breaking


   *इंजीनियर ठेकेदार नदारत*

*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र विशेष संवाददाता सुरेश यादव*

दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर फफूंद कंचौसी स्टेशनो के मध्य गेट संख्या 6 सी पर 20 महीने मे  आठ करोड रूपये की लागत से बन कर तैयार रेल ओवर ब्रिज अभी पूरी तरह आवागमन के लिए चालू भी नही हुआ है, उससे पहले पैदल यात्रियो के लिए रेल ट्रेक क्रास करने के लिए बनाई गई दोनो तरफ की सीढ़ियों ऊपर पैदल एप्रोच 2 मीटर चौडे मार्ग पर सोमवार दोपहर बाद हुई मामूली बारिश मे आधा फुट पानी भर गया है। जिससे पैदल निकलने वाले लोग बच्चे महिलाये सभी परेशान है,जहां सूखमपुर गांव  मजरा मडैया घसा का पुरवा आदि के लोग प्रति दिन आते जाते है। यह एप्रोच मार्ग और ब्रिज मार्ग के बीच मोटी कंक्रीट ऊंची दीवार बना देने से 60 मीटर लम्बे  ट्रेक एप्रोच मार्ग पर निर्माण इंजीनियरो द्वारा पानी निकास की कोई रास्ता नही बनाई गई है। जो बडी समस्या है जबकि ब्रिज का डिजाइन व खर्च  अन्य पुलो से अलग है फिर भी ब्रिज के ऊपर पानी भरा रहना निर्माण प्रश्नचिन्ह खडा कर रहा है।  जिसकी रेल के वरिष्ठ अधिकारियो को मौके की उच्चस्तरीय जांच कर  ठेकेदार व इंजीनियरो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के साथ ही जल निकासी का समाधान करने की आवश्यकता है। जहां मौके पर ब्रिज निर्माण से संबंधित कम्पनी पहले ही अपना समान स्टाफ समेटकर दूसरी साइड पर जाना बताया जा रहा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button