उत्तर प्रदेशलखनऊ

किसानों के मुद्दे पर जन जागरण समिति ने किया आज सत्याग्रह अनशन

रिपोर्ट विकास अवस्थी
दिबियापुर

दिबियापुर के सेहुद गांव में आज 02 अक्टूबर 2022 को देश के दो अनमोल रत्न मोहन दास करमचंद गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर जिला प्रशासन द्वारा शिकायतों का फर्जी निस्तारण किये जाने आवारा पशुओं द्वारा आम जनों की जान जोखिम में रहने एवं किसानों की फसलों का नुकसान किये जाने से राहत दिलाये जाने सहित कई मांगों को लेकर जिला प्रशासन की नींद तोड़ने के लिए जन जागरण समिति द्वारा सत्याग्रह किया गया, ज्ञापन में 9 मांगे करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी से उन पर प्रभावी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है ।मांग पत्र ज्ञापन को नायब तहसीलदार औरैया श्री पवन कुमार व औरैया सदर की माननीय विधायक गुड़िया कठेरिया को दिया गया ।विधायिका गुड़िया कठेरिया ने ज्ञापन की मांगों के बारे में आश्वासन दिया कि वह ज्ञापन में उठाई गई मांगों को सीधे माननीय मुख्यमंत्री तक स्वयं पहुंचाएंगी।जिले के आम लोगों को राहत दिलवायेंगी ज्ञापन की मांगे इस प्रकार से है

  • 1अप्रैल 2017 के बाद विभिन्न पटल पर की गई शिकायतों की निष्पक्ष जांच करा कर बार-बार शिकायतकर्ता को हैरान/ परेशान करने वाले शिकायतों का फर्जी निस्तारण करने वाले कर्मचारियों /अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए
    -आवारा पशुओं से आमजन की सुरक्षा व किसानों की फसल की सुरक्षा के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में पशु आश्रय स्थल खोले जाएं
    -ग्राम पंचायतों की सभी सरकारी जमीन अवैध कब्जों से मुक्त कराकर उसे आवारा पशुओं के लिए चारा उगाने के उपयोग में लाई जाए
    -सभी कर्मचारी/ अधिकारी समय पर कार्यालय पहुंचे तथा आम नागरिकों के साथ सदव्यवहार करें इसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरे से करने की व्यवस्था की जाए
    -कर्मचारियों /अधिकारियों द्वारा आम नागरिक के साथ किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत को गंभीरता से लेकर यथाशीघ्र कार्रवाई की जाए
    -जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की बीट प्रणाली को सक्रिय किया जाए बीट प्रभारी अनिवार्य रूप से अपनी बीट बुक भरकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित करें
    -विकास कार्यों का धन की लूट रोके जाने के लिए विकास कार्य की गुणवत्ता मानक व कार्य की लागत स्वीकृत धन की विस्तृत जानकारी आम नागरिक को दिए जाने की व्यवस्था की जाए
  • अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार रोके जाने के लिए अधिकारी द्वारा अपनी संपत्ति की घोषणा करने की व्यवस्था की जाए
  • मुख्यमंत्री जनता दर्शन जैसी सुनवाई की सम्मानजनक व्यवस्था डीएम एसपी सहित सभी कार्यालयों में की जाए अधिकारी स्वयं फरियादी के पास जाकर उसकी पीड़ा को सुनकर उस पर प्रभारी कार्रवाई करें आज के सत्याग्रह में जन जागरण समिति के संयोजक महेश पांडे ओम जी पांडे गिरीश सिकरवार राम नाथ त्रिपाठी पवन दीक्षित कमलेश कुमार सुरेश कुमार राजपूत राम नाथ त्रिपाठी उपस्थित रहे
Global Times 7

Related Articles

Back to top button