उत्तर प्रदेश

तहसीलदार ने खाद के गड्डो को कराया कब्जा मुक्त


जीटी -7, ओमकैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद। 01 जुलाई 2024
#फफूंद,औरैया। नगर के मोहल्ला कटरा मनेपुर में सरकारी खाद के गड्डो पर पक्का कब्जा किये दो लोगो के कब्जे बुलडोजर से गिराए गये। सोमवार की शाम को अचानक बुलडोजर लेकर तहसीलदार अविनाश चौधरी राजस्व टीम, नगर पंचायत की टीम एवम् पुलिस टीम के साथ मे नगर के कटरा मनेपुर में पहुंच गये, और सरकारी खाद के गड्डो पर कब्जा करके पक्का निर्माण किये गफ्फार पुत्र छुन्ना व मनोज दुबे पुत्र रघुवीर सहाय दुबे का पक्का निर्माण बुलडोजर से गिराया गया और जगह को कब्जा मुक्त किया गया। इस मौके पर तहसीलदार अविनाश चौधरी, ईओ विनय कुमार शुक्ला, लेखपाल अंकित अग्रवाल, कस्बा इंचार्ज संदीप जादौन सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button