सरकारी खाद के गड्ढों पर दबंग कर रहे जबरन कब्जा

मामला सहार ब्लॉक के ग्राम नवीमोहन का
*ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क,सहार ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम*
सहार ब्लॉक के ग्राम नवीमोहन थाना सहायल,तहसील विधूना जनपद औरैया के अंतर्गत गांव निवासी शिशुपाल पुत्र सोबरन सिंह ने जिलाधिकारी औरैया को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि इसी गांव के निवासी योगेंद्र पुत्र सूबेदार,अखिलेश पुत्र जगदीश सरकारी खाद के गड्ढों और तालाब पर जबरन कब्जा कर रहे है।जबकि उक्त जगह खतौनी में खाद के गड्ढा के रूप में गाटा संख्या 152, 154 में अंकित है।इसी गाटा पर तालाब भी था जो अब सरकारी अभिलेखों में तालाब दर्ज नहीं है। इससे पहले भी प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर लेखपाल को उक्त स्थान से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था। लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा आदेश की अवहेलना करते हुए उक्त स्थान पर जबरन जेसीबी मशीन बुलवाकर वहां पिलर आदि बनवाकर पक्का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। प्रार्थी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त स्थान से अवैध निर्माण कार्य शीघ्र रोका जाए और वहां पड़े गड्ढों के आस पास अवैध मलवे को भी हटाया जाए। प्रार्थी ने न्याय पाने के लिए आगे भी संघर्ष जारी रखने की बात कही। इस संबध में लेखपाल पवन दीक्षित ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी है,कब्जाधारकों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है,प्रकरण को तहसील प्रशासन को भी अवगत करवा दिया गया है।शीघ्र ही कब्जा हटवा दिया जाएगा।