एसपी से मिले प्रधान लहरापुर*

Breaking
*प्रधान के पक्ष में भारतीय*
*किसान यूनियन के पदाधिकारी भी मिले डीएम , एसपी से*
*महिला द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद झूठें,छवि धूमिल करने की नियत से दिया गया प्रार्थना पत्र*
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम औरैया ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम*
सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत लहरापुर थाना सहायल के ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र दिया है,जिसमें उल्लेख किया गया है, कि ग्राम झबरा निवासिनी महिला द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र छवि को धूमिल करने की नियत से दिया गया है। झूठा प्रार्थना पत्र देकर बेबुनियाद गलत गंभीर आरोप लगाए गए है। चुनावी रंजिश की वजह से कुछ विपक्षीगण आए दिन झूठे क्षणयंत्र रचते रहते हैं,। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी भी प्रधान लहरापुर के पक्ष में पुलिस अधीक्षक से मिले।किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसपी औरैया से कहा कि प्रधान को गलत फंसाया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर.शंकर ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों को भरोसा दिया,कि निष्पक्ष जांच होगी,किसी को गलत नहीं फंसाया जाएगा।