नामजद लोग आयें दिन दे रहें जानमाल की धमकी पुलिस बनी मूकदर्शक व तमाशाई

पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, विपक्षी की रिपोर्ट लिखकर बढ़ाया हौसला जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 18 फरवरी 2025 औरैया। निवेदन है कि प्रार्थिनी मोहल्ला नरायनपुर निकट वालाजी सेवाधाम गेस्ट हाउस कस्बा व थाना औरैया की निवासिनी है। महिला का कहना है कि उसके पति गोपाल उर्फ अंशुल गुप्ता को विपक्षीगण अर्चना अवस्थी पत्नी धीरज अवस्थी व उनका भतीजा सूरज अवस्थी निवासी आगरा टायर के पास रजानगर निकट ओवरब्रिज औरैया का पीड़िता की सास से लेन-देन को लेकर धमकी देते है। विपक्षीगण कहते हैं कि पीड़िता के घर में जो सामान मिलेगा उस समान को उठा ले जायेंगे और पीड़िता के पति को जिन्दा नहीं छोडेंगे और यदि जिन्दा बच गया तो उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर देंगे। वह विपक्षीगण के उत्पीडन से बहुत परेशान है तथा उसके पति मानसिक रूप से बहुत अधिक परेशान है व कई बार आत्म हत्या करने की बात कह चुके है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट नहीं लिखकर विपक्षीगण की रिपोर्ट को पंजीकृत किया है जिससे उनके हौसले बुलंद हैं। वह लोग कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। . शहर के मोहल्ला नरायनपुर निवासी पीड़ित महिला राखी गुप्ता पत्नी गोपाल उर्फ अंशुल गुप्ता ने 31 जनवरी 2025 को थाना पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि गत 30 जनवरी 2025 को समय करीब रात 8 बजे विपक्षीगण उसकी दुकान पर आये और उसके पति को धमकाया और उठा ले जाकर गायब करने की धमकी दी। विपक्षीगण की उक्त धमकी से उसके पति बहुत परेशान हैं और आत्महत्या करने की बात कहते हैं। विपक्षीगण के उत्पीडन से यदि उसके पति कोई आत्मघाती कदम उठाते है तो उसके जिम्मेदार विपक्षीगण होंगे। विपक्षीगण के उत्पीडन से उसके पति को बचाया जाये। पीड़ित महिला ने गति 31 जनवरी 2025 को इस आशय का शिकायती प्रार्थना पत्र थाना पुलिस को दिया था लेकिन पुलिस ने नजरअंदाज करते हुए उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। यदि उसके एवं पीड़िता के पति के साथ कोई भी अनहोनी घटना घटती है तो इसके लिए शासन व प्रशासन जिम्मेदार होगा। पीड़ित महिला राखी गुप्ता पत्नी गोपाल उर्फ अंशुल गुप्ता ने निवेदन करते हुए कहा है कि उसके पति को विपक्षीगणों के नाजायज उत्पीडन से बचाया जाए तथा विपक्षीगण के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। यदि पुलिस प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो कभी भी नामजद लोगों के द्वारा अनहोनी घटना घटित की जा सकती है इसके लिए शासन व प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।





