उत्तर प्रदेशलखनऊ

किसानों कि दो टूक शामली मिल को नही देंगे गन्ना बेनतीजा रही बैठक


ग्लोबल टाइम्स 7 शामली
रवि मलिक जीटी 7 899
शामली गन्ना समिति पर बकाया भुगतान को लेकर पिछले 30 दिनों से किसान धरना दे रहे हैं सोमवार को सीओ सिटी व कोतवाली प्रभारी किसानों के बीच पहुंचे थे जिसमें जिलाधिकारी से मुलाकात के लिए 21 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई कमेटी के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी से मुलाकात की व अपनी मांग रखतें हुए कहा कि हम शामली मिल को गन्ना नहीं देंगे डीएम ने बकाया भुगतान के लिए मिलों को निर्देश जारी किए।
बताते चलें कि चीनी मिलों पर बकाया भुगतान को लेकर पिछले 30 दिनों से शामली गन्ना समिति पर धरना दें रहें हैं सोमवार को सीओ सिटी शामली व कोतवाली प्रभारी किसानों के बीच पहुंचे व 21 सदस्यों कि एक कमेटी बनाई मंगलवार को जिलाधिकारी ने कमेटी के सदस्यों को कलेक्ट्रेट में बुलाया जिसमें किसानों ने जिलाधिकारी को दो टूक कह दिया कि हम शामली मिल को गन्ना नहीं देंगे हमारा सेंटर अन्य मिल को दे दिया जाए किसानों ने कहा कि सरकार के निर्देश 14 दिन में किसानों को मय ब्याज भुगतान के है लेकिन यहां का प्रशासन किसानों के लिए कुछ नहीं कर रहा मिल 85 प्रतिशत चीनी बेंच देता है लेकिन भुगतान 30 प्रतिशत करता है भुगतान न होने से किसानों परेशान हैं बिजली बिल जमा न होने पर विभाग किसानों कि आरसी काट देता है। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि उन्होंने मिल के सेंटर बदलवाने के लिए लखनऊ प्रस्ताव भेजा है और बकाया भुगतान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button