अज्ञात वाहन की टक्कर से विप्क्षित गंभीर घायल

शहर के विकासखंड गेट के पास हुई दुर्घटना
जीटी-7, नारायण किशोर पोरवाल सिटी रिपोर्टर औरैया।
04 जनवरी 2024
#औरैया।
शहर के विकासखंड गेट के सामने शुक्रवार को अपराह्न एक विक्षिप्त अधेड को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये। उन्होंने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दिया।
शहर के मोहल्ला बनारसीदास पश्चिम पानी टंकी के पीछे निवासी मनोज गुप्ता 55 वर्ष पुत्र शिव बालक गुप्ता जो की मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण शहर की सड़कों पर अधिकांश घूमते हुए देखा जाता है। आज शुक्रवार को अपराह्न वह विकासखंड गेट के सामने पैदल सड़क पार कर रहे थे, उसी समय किसी चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये एवं उनके सिर व जबड़ा में गंभीर चोटें आई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें निजी साधन से जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया।