अपराधउत्तर प्रदेशकानूनलखनऊ

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा !


चार लोगों को बनाया गया आरोपी
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
18 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, ससुराल वालों के उत्पीड़न से आजिज आकर नवविवाहिता द्वारा पति समेत चार लोगों पर गम्भीर आरोप लगाकर शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है|गाँव भटुआमऊ थाना शिवली कानपुर देहात निवासिनी उपासना सिंह उर्फ डिम्पी पत्नी अखिलेश सिंह रंजन द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है |
उपासना सिंह उर्फ डिम्पी का विवाह लगभग तीन वर्ष पूर्व भटुआमऊ थाना शिवली निवासी अखिलेश सिंह रंजन के साथ हुआ था जिनके दो वर्ष का एक बेटा भी है| शादी कुछ दिन बाद ससुराल वालों के द्वारा मायके से धन लाने के लिए उपासना का उत्पीड़न किया जाने लगा, दो तीन बार तो किसी तरह घर से पैसा लाकर दिया, घर की स्थिति दयनीय होने के कारण ससुराल वालों की यातनाएं सहकर जीवन यापन करने की मजबूरी थी, पिता का अभाव, माता की मजबूरी तथा भाइयों की व्यस्तता के आगे लाचार घर से कब तक पैसा लाकर देतीं, यह सोंचकर अपने पति, देवरों तथा सास की यातनाएं सहकर जीवन जीने को मजबूर थी, इसी मजबूरी का फायदा उठाते हुए 15 नवम्बर 2022 को सास निशा, देवर मोहित व शानू तथा पति अखिलेश सिंह रंजन ने एक साथ मिलकर मारपीट की और जिंदा जलाकर मार डालने के लिए ट्रैक्टर की टंकी से डीजल निकाल कर पीड़िता के ऊपर डाल दिया, इसी बीच किसी के आ जाने के कारण सभी लोग इधरउधर हो गये, इस मौके का फायदा उठाकर उसी हालत में बेटे के साथ वहाँ से निकल कर बाहर आकर भाई को घटना की जानकारी दी, उसके बाद भाऊपुर चौकी में सूचना देने के बाद शिवली थाना में घटना की जानकारी दी, कार्यवाही के डर से ससुराल वालों ने थाना प्रभारी के समक्ष अपनी गल्ती मानकर भविष्य में फिर ऐसा नहीं करने का आश्वासन देकर एक लिखित समझौता भी किया था और उसी के आधार पर उपासना ससुराल चली आई थी किंतु कुछ समय बाद पुनः पहले वाली गतिविधियां शुरू कर दी गई, विवश होकर उपासना सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक को इस घटना के बिषय में शिकायत पत्र देकर अवगत कराया जिस पर संज्ञान लेकर शिवली पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है|

Global Times 7

Related Articles

Back to top button