उत्तर प्रदेश

राज्य मंत्री के अचौक निरीक्षण के दौरान सीज किये गये पुष्टाहार गोदाम को किया गया अवमुक्त

उपस्थित अधिकारियों के निरीक्षण में सभी स्टाक मिला सही

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
01 अप्रैल 2024
# शिवली
कानपुर देहात, विगत शनिवार को बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला द्वारा विकास खण्ड मैंथा पहुंचकर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यलय के आकस्मिक निरीक्षण करने के दौरान मुख्य सेविका की अनुपस्थिति के दौरान शक के आधार पर साथ गये अधिकारियों के साथ कार्यालय के राशन गोदाम को सीज कर दिया गया था जिससे सम्बंधित अधिकारियों में हड़कंप मच गया था, निर्वाचन आचार संहिता लागू होने के कारण यह कार्यवाही चर्चा का विषय बनी हुई थी जिसका संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा सीज किये गए गोदाम को खोलने हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन में आज नायाब तहसीलदार मैंथा अनिल चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, खण्ड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी, राज्य मंत्री प्रतिनिधि संजय सिंह, स्थानीय प्रधान पति मुकेश राठौर सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सीज किये गए गोदामों का ताला खोलकर स्टाक रजिस्टर में अंकित स्टाक से मिलान किया गया जिसमें सभी सामान सही पाया गया |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button