जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ, गरीबों को मिलेगी राहत !

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 16 मई 2025*
*#अजीतमल,औरैया।* कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (एफ आर यू) में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार ने फीता काटकर जन औषधि केंद्र की शुरुआत की। अधीक्षक ने कहा कि इस केंद्र में मरीजों को कम दामों पर लगभग हर मर्ज की दवा उपलब्ध कराई जाएंगी।
शुक्रवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का फीता काटा, और केंद्र के फार्मासिस्ट सत्यम बाजपेई से दवाइयों के बारे में जानकारी ली। अधीक्षक ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश में भारतीय जन औषधि केंद्र खोलकर गरीबों को बहुत बड़ी सौगात दी है। कहा कि बाजार में जो दवा ऊंचे दामों में मिल रही है। वह जन औषधि केंद्र पर कम कीमत में मिलेगी। इसका सीधा लाभ गरीबों को मिलेगा। जन औषधि केंद्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित दुबे ने कहा कि पूरे प्रदेश में भारतीय जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। इस केंद्र से हर वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। बताया कि इससे पहले अयाना में भारतीय जन औषधि केंद्र खोला जा चुका है। इससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। जिससे अधिक से अधिक लोग लाभ ले सके। इस मौके पर सीएचसी का समस्त स्टाफ सहित डा. मनीष पुरवार, डा. उत्कर्ष सरकार, डा. अंशू, डा. मृत्युंजय, मोहित मिश्रा, हर्ष दुबे, अतुल, सुधीर समेत कई चिकित्सक व कर्मी मौजूद रहें।