गुरुद्वारा में गुरु नानक का मनाया गया प्रकाश पर्व

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो औरैया।
26 नवंबर 2023
#औरैया।
सिक्खों के प्रथम गुरु रहे गुरु नानक देव के 555 वें प्रकाश पर्व पर पिछले चार पाँच दिनों से प्रभातफेरी नगर में कीर्तन के रूप में निकाली जा रही है। जिसमें सिक्ख समाज व अन्य लोग भी प्रभात फेरी में शिरकत कर रहे हैं। इसका समापन 25 नवम्बर को हो गया तथा इसी दिन श्री अखण्ड पाठ साहिब प्रारम्भ हो गया व पाठ का समापन 27 नवम्बर को दिन में 10 बजे सम्मपन्न होगा व भण्डारे का आयोजन होगा व शाम को कीर्तन दरबार शाम 7 बजे से 10 बजे तक होगा। गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व का उद्देश्य देश में भाईचारा व एकता दिवस के रूप में भी जन-जन को संदेश देना है, कि “एक पिता एक के हम बालक तं मेरा गुरुहाई” अर्थात लोगों को आपस में भाई चारा व मिल बांटकर कार्य करके सभी प्रेम से रहें। यही इस प्रभात फेरी का लक्ष्य है। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी जगदीप सिंह (चम्पी) के साथ ही गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण व कार्यकर्ताओं के अलावा महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।






