इटावा – कन्नौज सड़क के चौड़ीकरण के साथ साथ चितभवन पुल का भाजपा सांसद डॉ० रामशंकर कठेरिया ने किया विधि विधान से भूमि पूजन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
डॉ० रामशंकर कठेरिया ने कहा कि मेरा गांव नगरिया सरावा है , और मुझे तो हर तीसरे दिन यहां से
निकलना पड़ता था, मुझे जाम में फंसना पड़ता था मैंने एन एच के अधिकारियों से बात की और नितिन गडकरी जी से बात करके, इस पुल और इटावा, भरथना, बिधूना, कन्नौज चौड़ीकरण की स्वीकृति दी गई ।
डॉ० रामशंकर कठेरिया ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहां कि वह गूंगे बहरे और अंधे थे, वह चार चार बार मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन कोई काम नहीं हुआ है ।
रेलवे और हाईवे विकास का आधार है अगला नगर निगम चुनाव आने से पहले हम बसरेहर को टाउन एरिया में ले जाएंगे, इकदिल को ब्लॉक बनाने का काम करेंगे ।
वहीं उन्होंने एनएच के अधिकारियों को चेतावनी दी कि भरथना चौराहे के दोनों तरफ चौड़ा नाला बनाया जाना चाहिए और कहीं भी पानी नहीं रुकना चाहिए ।
जनरल मैनेजर संजीव चौधरी ने बताया की नेशनल हाईवे 91 द्वारा इटावा भरथना कन्नौज मार्ग का चौड़ीकरण व चितवन नहर पुल का निर्माण एवं सड़क का निर्माण 2. 52 करोड रुपए से किया जाएगा, 6 महीने के अंदर सड़क और पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा ।
नेशनल हाईवे की लंबाई 40 किलोमीटर होगी, सड़क की चौड़ाई 14 मीटर होगी, पुल को बनाने के लिए काम कल से शुरू कर दिया जाएगा ।
इटावा से 29 किलोमीटर की दूरी पर एक टोल प्लाजा का निर्माण भी कराया जायेगा, जहां यात्रियों की सभी सुविधाओं के लिए खास ख्याल रखा जाएगा ।






