मां चंडिका व मां अम्बिका धाम मे नवरात्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फून्नी त्रिपाठी
उन्नाव बक्सर: बक्सर स्थित 450 साल पुराना मां चंद्रिका देवी का मंदिर इस मंदिर का निर्माण 16 वीं सदी में राजा राव राम बक्श सिंह के पूर्वजों ने करवाया था और राजा राव राम बक्श सिंह श्री मां चंद्रिका देवी के बहुत बड़े भक्त थे उन्होंने मां चंद्रिका देवी को भव्यता प्रदान करने का कार्य शुरू किया था मां चंद्रिका देवी को पूर्ण रूप से भव्यता परम पूज्य श्री शोभन सरकार जी ने प्रदान की है । चंडिका धाम मे दो विग्रह स्थापित हैं।

जिन्हे चंडिका व अम्बिका के रूप मे जाना जाता है इनका श्री मुख गंगा की तरफ है। चंडिका धाम की सीढि़यों से सट कर हमेशा गंगा जी का जल प्रवाहित होता है। वैसे तो धाम मे हमेशा श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है पर यह भीड़ नवरात्र के दिनों में बढ़ जाती है। कानपुर, रायबरेली , फतेहपुर , इलाहाबाद, कौशांबी समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ साथ दूसरे प्रदेशों से भी भक्त मां के दर्शन पूजन के लिए आते हैं। मंदिर मे प्रति दिन तीनों पहर आरती व मां का श्रंगार होता है। प्रात: आठ बजे आरती होती है तीनो टाइम मां की पूजन वंदन किया जाता है मां के दरबार मे जो भी सच्चे मन से आता है उसकी मुराद अवश्य पूरी होती है।