उत्तर प्रदेशलखनऊ

अराजक तत्वों पर करें कड़ी कार्रवाई-डीएम

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
20 मार्च 2023

औरैया

आगामी त्यौहारों चैत्र नवरात्रि एवं रमजान को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था आदि के लिए कलेक्ट्रेट सभागार स्थित मानस सभागार में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम की अध्यक्षता में सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी धर्म के गुरुओं, महान्तो एवं मौलवियों एवं नागरिकों आदि ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर बात रखी। जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में जिला प्रशासन सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने जनपद वासियों से चैत्र नवरात्रि एवं रमजान को शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।
जिलाधिकारी ने त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों के पूर्व सारी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने त्योहारों के दौरान अराजक तत्वों से कड़ाई से निपटने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिरों पर साफ सफाई, बिजली एवं पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई नई परंपरा न लागू की जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर साफ-सफाई की व्यवस्था भी करा दी जाए, जिससे मंदिर पर नंगे पैर जाने वाली माताएं-बहनें आसानी से आ जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की घटना होने की आशंका को लेकर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सभी पंडाल आदि की समितियों को फायर बिग्रेड से एनओसी लेने के लिए पुलिस अधीक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी घटना आदि से बचने के लिए फायर बिग्रेड विभाग से संबंधित फायर उपकरण अवश्य पंडाल में मौजूद रखें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी अजीतमल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी तथा जनपद के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button