मौसेरे भाई को बचाने की कोशिश में युवती नहर में डूबी तलाश जारी

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 09 मई 2025*
*#मुरादगंज,औरैया।* क्षेत्र के कस्बा जाना में नहर में नहाने गये चार भाई बहनों में से एक भाई डूबने लगा,जिसे बचाने की कोशिश में शादीशुदा बहन नहर में डूब गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर में जाल डालकर ओर गोताखोरों के माध्यम से युवती को ढूंढने की कोशिश कर रही है। एनडीआरएफ को भी घटना की सूचना दे दी गई है।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जाना निवासी राखी 27 पुत्री रामनरेश की शादी ककोर क्षेत्र के चपोली निवासी राहुल के साथ 20 जून 2022 को हुई थी। राहुल सिलाई का कार्य करता है। जिससे उसे 11 महीने की एक पुत्री हर्षिता है। इन दिनों राखी मायके आई हुई थी। शुक्रवार को राखी अपने मौसेरे भाई अंकित 15, छोटी बहनों निशा 13 व खुशी के साथ नहर पुल पर गई थी। जहां अंकित नहर में नहाते हुए डूबने लगा। उसको डूबते देखकर राखी उसे बचाने को नहर में कूद गई। राखी ने किसी तरह अंकित को धक्का देकर किनारे कर दिया पर खुद वो पानी की लहर की चपेट में आ गई। बच्चों ने भागकर घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाल डालकर युवती को ढूंढने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक युवती को ढूंढने के प्रयास जारी है। एनडीआरएफ को भी सूचना दी गई है पर अभी तक टीम मौके पर नहीं पहुंची है।