उत्तर प्रदेश

वित्त मंत्रालय ने कई बैंकों को जोड़कर बनाया प्रदेश का एक बैंक यूपी ग्रामीण बैंक बनाया गया !

वित्त मंत्रालय ने कई बैंकों को जोड़कर बनाया प्रदेश का एक बैंक
यूपी ग्रामीण बैंक  बनाया गया


G _टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव*

    आगामी 1मई दिन गुरुवार से कंचौसी बान बाजार बडौदा ग्रामीण बैंक शाखा अब उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक कहलायेगी। जिसकी अधिसूचना भारत सरकार वित्त मंत्रालय द्वारा पिछले 7 अप्रैल को जारी की जा चुकी है। जिसमे बड़ौदा यूपी बैंक आर्यावर्त बैंक एवम प्रथमा यूपी बैंकों को मिलाकर यूपी ग्रामीण बैंक बनाया गया है।जिनका सभी काम यूपी ग्रामीण बैंक के नाम से होगा । जो बैंक आफ बडौदा की देख रेख मे कार्य करेगा ।
   कंचौसी बान बाजार बडौदा यू पी बैंक  शाखा प्रबंधक मनीष पाल सिंह ने बताया कि आगामी माह की पहली तारीख से बडौदा यूपी बैंक बदल कर यूपी ग्रामीण बैंक हो जायेगा। जिसमे कुछ अन्य बैंक जुड जायेगी। जिसका मुख्य बैंक आफ बडौदा होगा। जिसकी देख रेख मे यह यूपी ग्रामीण बैंक कार्य करेगा। जिसका शीघ्र ही सभी रिकार्डो मे नाम बदल कर यूपी ग्रामीण बैंक कर दिया जायेगा। खातेदारो को इस बदलाव से कोई असुविधा नही होगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button