उत्तर प्रदेश

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जन्मदिन पर अपना दल एस इटावा के पदाधिकारियों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

सामाजिक न्याय की बुलन्द आवाज अनुप्रिया पटेल- केन्द्रीय मंत्री ,भारत सरकार / राष्ट्रीय अध्यक्ष-अपना दल एस के जन्मदिन पर गुलदस्ता भेंट कर ढरों शुभकामनाएं के साथ ही दीर्घायु की भी कामना करते हुए हरीशंकर पटेल- राष्ट्रीय सचिव (व्या ,मं.) / संस्थापक सदस्य अपना दल एस , इटावा निवासी*
अपना दल एस , जनपद इटावा के जिलाध्यक्ष- विकास शाक्य,जिला उपाध्यक्ष _ विशाल सक्सेना,हरिओम चौहान राहुल पाल ,जिला महासचिव शंशाक भारद्वाज , राजेश पटेल, राजेश पोरवाल , सचिव / विधान सभा प्रभारी – डाक्टर सुधीर सविता, विधान सभा प्रभारी भरथना ब्रजेश पोरवाल , जिला सचिव – अरुण दुबे , जिला व्यापार मंच के अध्यक्ष – अवधेश पटेल अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष – रविंद्र सिंह जाटव कार्यकारी सदस्य राहुल श्रीवास्तव महिला मंच की सचिव – श्रीमती नीरजा पटेल तथा सक्रिय सदस्य – अंकित वर्मा ने भी सयुक्त रूप से केद्रीय मंत्री बहन अनुप्रिय पटेल के जन्मदिन पर असीमित शुभकामनाएं प्रेषित की।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button