उत्तर प्रदेशलखनऊ

संस्कृत महाविद्यालय में प्राचार्य पद को लेकर मची खींचतान

षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा मुझे-अवनीश कुमार द्विवेदी

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, सिटी रिपोर्टर अनुज यादव औरैया।

औरैया। शहर स्थित संस्कृत महाविद्यालय में प्राचार्य पद को लेकर विवाद जारी है। इसको लेकर प्राचार्य पद के दावेदार और प्रबंध समिति के बीच खींचतान मची हुई है और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। प्राचार्य पद के दावेदार का कहना कि षडयंत्र के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है। विश्वविद्यालय से आदेश के बावजूद प्रबंध समिति के लोग उन्हें ज्वाइन नहीं करा रहे हैं।
शुक्रवार को वार्ता के दौरान प्राचार्य पद के दावेदार अवनीश कुमार द्विवेदी ने बताया कि निरीक्षक संस्कृत प्रयागराज की ओर से 7 जुलाई 2022 को आदेश जारी किए गए कि तत्कालीन प्राचार्य संध्या शुक्ला के हस्ताक्षर निरस्त करते हुए उनके हस्ताक्षर नियमानुसार प्रमाणित किए जाएं। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से पत्र जारी कर अवनीश कुमार द्विवेदी को वरिष्ठता के आधार पर प्राचार्य पद पर ज्वाइन कराए जाने के आदेश जारी किए गये हैं, लेकिन प्रबंध समिति के लोग उसे नहीं मान रहे हैं। आपको बताते चले इस विद्यालय में करीब 150 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं, हालांकि अभी परीक्षा चल रही है। अगर विवाद ऐसे ही चलता रहा तो आगामी समय पर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होगी। उन्होंने उच्चाधिकारियों से उनका पद उन्हें सौंपे जाने के साथ-साथ वित्तीय कार्य दिए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने कुछ दिन पहले उनके ऊपर हमला भी कराया था। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो सका। उधर, इस संबंध में जब जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर मालवीय से बात करनी चाही तो उनकी कॉल रिसीब नहीं हुई।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button