उत्तर प्रदेश

आगामी त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने किया पैदल मार्च व्यापारियों से की बातचीत


*रोड पर फैले अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश*
*जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 29 अक्टूबर 2024*
*#बेला,औरैया।* धनतेरस व दीपावली त्योहार के मद्देनजर, सुरक्षा व कानून व्यवस्था चुस्त दूरुस्त बनाए रखने के लिए। पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर.शंकर के आदेशानुसार व बिधूना सीओ भरत पासवान के निर्देशन में बेला थाना प्रभारी पंकज मिश्रा व याकूबपुर चौकी इंचार्ज मुलेन्द्र चौहान ने भारी पुलिस बल के साथ मैन चौराहे से लेकर सार्वजनिक स्थलों, व सब्जी मंडी बाजार,आसपास पैदल मार्च करते हुए ब्यापरियो से बातचीत की।इस दौरान व्यापारियों से सड़क पर फैले अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिए,ताकि बाजार में कोई जाम की समस्या न बने। बाजारों में तेज रफ्तार वाहन पर घूम रहे लोगो को रोक कर उन्हें आराम से गाड़ी चलाने की हिदायत दी।थाना प्रभारी ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर बाजारों में चौकसी बढ़ाई गई है। ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या न पैदा हो।जिससे आम जनमानस को दिक्कत हो।उन्होंने ने लोगों से अपील की त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाए।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button