उत्तर प्रदेशलखनऊ

भजनो पर झूमे श्रोता, झांकियों ने मन मोहा. कुतुबपुर

बिहार उन्नाव
ग्लोबल टाइम 7:00
न्यूज नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव
बीघापुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा कुतुपपुर में मंगलवार कि रात में शारदीय नवरात्र के नौ दिन माँ भगवती के कालीरात स्वरूप का श्राद्धालुओ ने विधि विधान से पूजन अर्चन किया।शिक्षिका वन्दना मिश्रा ने रोचन और टीका किया सुमेरपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश वाजपेयी के रोचना लगाकर अंगवस्त्र पहनाकर व पत्रकारों को रोचना लगाकर अंगवस्त्र पहनकर शक्तिरुपिणी माँ देवी की ज्योति प्रज्जवलित करने जगराते के शुभारंभ की हरी झंडी दिखाई।
महामाई के पावन दरबार में माँ के गुणगान के लिए सफीपुर कानपुर की मशहूर मनी नाटराज झाकी गुप जागरण पार्टी के गायक कलाकारो द्वारा श्देवा हो देवा गणपति देवाश गणेश वन्दना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। जागरण पार्टी के गायक कलाकार उमाशंकर पंडित ने जैसे ही माता रानी के दरबार में एक बार बोलोहजार बार बोलो, बार बार बोलो जय माता दी भजन गाकर हजारों भक्तो से जयकार लगवायी पूरा पण्डाल भक्ति के रंग में सरोबोर हो गया।आयोजित देवी जागरण के बीच-बीच में गाँव हुलाशीखेड़ा के ही बाल कलाकारों ने जमकर मंच पर नाचे और कलाकारों ने विघहर्ता गणेश, अष्टभुजी दुर्गा, शिव पार्वती, राधाकृष्ण की पुष्प होली आदि मनलुभावनी झांकियों के साथ खूब वाहवाही लूटी।
मां शीतला देवी की कमेटी उमाशंकरदुबे जी रमाशंकर दुर्गाशंकर आंसू दुबे दी दिनाय सूरज रोहित रामसुख मोनू सोनू दीपू सुरजीत सूरज गोलू कमलेश छुटकू पंकज मिश्रा ने मिलकर
माता रानी के जगराते में दुर्गा मां से प्रार्थना की जय माता दी

Global Times 7

Related Articles

Back to top button