उत्तर प्रदेशलखनऊ

अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कार्य खुदाई तक सीमित सिर्फ अभी तक हुआ औपचारिकता का निर्वाह

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
7 फरवरी 2023

शिला पट पर कार्य का लेखा जोखा सहित गांव का नाम तक नदारद

सिकंदरा कानपुर देहात। अमृत सरोवर तालाब के निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा है। जिसके कारण ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य का अंजाम देना एक औपचारिकता बन गया है। और सरकारी योजना का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है। प्राप्त खबरों के अनुसार संदलपुर ब्लॉक के गांव अंतापुर स्थित अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कार्य 15 मई 2022 से शुरू हुआ था। जिसमें मात्र सिर्फ खुदाई का कार्य चलाकर ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा औपचारिकता का निर्वाह कर लंबा चौड़ा सिलापट अंकित करा दिया गया। जबकि सिलापट पर कार्य प्रारंभ की सिर्फ तारीख अंकित है लेकिन योजना कितने लाख रुपए की है किस गांव की है कार की समाप्ति कब होगी अभी तक अंकित नहीं कराया गया जो खुलेआम लापरवाही उदासीनता का प्रतीक बन गया है गांव निवासी देशराज, प्रदीप कुमार आदि दर्जनों ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को बताया कि सिर्फ कच्चा कार्य दिखाकर खुदाई करवा दी गई और तालाब में पानी भरवा दिया गया एवं सीमेंट का सिलावट लगाकर सिर्फ कार्य का अंजाम दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि वाह री प्रदेश की भाजपा सरकार सरकार लाखों रुपया खर्च होने के बावजूद अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्य के मामले को लेकर सिर्फ शो पीस बना हुआ है। जो कि ग्रामीणों को अमृत सरोवर तालाब के पूरे निर्माण कार्य के नाम पर चिढा रहा है। ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी कानपुर देहात से तत्काल प्रभाव से अमृत सरोवर तालाब का पूरा निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है। क्या जिले के अधिकारीगण ध्यान देंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button