उत्तर प्रदेश

किशनगढ़ से अयोध्या तक दंडवत यात्रा पर निकले महाराज दीपेंद्रनंद सरस्वती

उत्तर प्रदेश

*किशनगढ़ से अयोध्या तक दंडवत यात्रा पर निकले महाराज दीपेंद्रनंद सरस्वती

*जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 07 सितंबर 2024*

*#अजीतमल,औरैया।* राजस्थान के किशनगढ़ अजमेर से 8 मार्च को अयोध्या की दंडवत यात्रा पर निकले दिपेंद्रानंद सरस्वती जूना अखाड़ा महाराज का शनिवार को सुबह अजीतमल में लोगो द्वारा स्वागत किया है।महाराज जी यह यात्रा दंडवत करते हुए 850 किलोमीटर की दूरी तय करके अयोध्या पहुंचे।

     शनिवार को राजस्थान प्रांत के श्री वीर तेजा जी मंदिर मालियों की बाड़ी किशनगढ़ जिला अजमेर से 8 मार्च 2004को अयोध्या राम मंदिर के लिए दंडवत यात्रा को निकले दिपेंद्रानंद सरस्वती महाराज जूना अखाड़ा का शनिवार को अजीतमल की सीमा में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया। उनके साथी महंत श्री जी महाराज ने बताया कि अयोध्या मंदिर जाने के लिए रिक्शा से निकले महाराज के रिक्शे में एक मंदिर बना हुआ है जिसमें पिछले 6 महीने से 24 घंटे अखंड ज्योति जल रही है।वही दंडवत यात्रा कर रहे महाराज ने बताया की प्रभु राम जी की अखंड ज्योति जबतक मैं अयोध्या मंदिर नहीं पहुंच जाता तब तक जलती रहेगी।वही महाराज सुबह पूजा अर्चना करने के बाद दंडवत यात्रा शुरू कर देते है,और शाम होते ही विश्राम करते है। इससे पहले भी महाराज द्वारा कई बार ऐसी ही यात्रा कर चुके हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button