उत्तर प्रदेशलखनऊ

एचटी लाइन की चिंन्गारी से गेहूं की दो बीघा फसल जलकर राख

जीटी-70025 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
7 अप्रैल 2023

फफूँद,औरैया। थाना क्षेत्र के गांव लडैयापुर में खेतों के ऊपर से निकली विद्युत लाइन की चिंगारी से दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
थाना क्षेत्र गांव लडैयापुर निवासी अश्वनी पुत्र शिव शंकर व सुनील कुमार पुत्र बनवारी लाल के खेत के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन निकली है। खेत में गेहूं की फसल तैयार खड़ी थी, शुक्रवार की दोपहर एचटी लाइन के तार से स्पार्किंग से चिन्गारी खेत में गिर पड़ी। जिससे खेत में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने दो बीघा गेंहू की फसल में फैल गई। आग लगते ही गांव के लोग खेतों की ओर दौड़ पड़े और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिये। इस बीच फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button