देवीपुर चौकी इंचार्ज किशन पाल सिंह यादव ने पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात
कानपुर देहात में भोगनीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को देवीपुर चौकी परिसर में जनसमस्याओं को सुनकर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देवीपुर चौकी परिसर में आए प्रत्येक की समस्या को सुना जायेगा।फरियादी बिना किसी भय के चौकी पर आकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।
तत्पश्चात उन्होंने हमराहियों संग कस्बा गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।रास्ते से गुजरने वाले प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति से पूंछतांछ कर चेतावनी देकर छोड़ा।प्रत्येक दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों को रोककर वाहन स्वामियों से उनके कागजात जांचे।इस दौरान वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा रहा।मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए देवीपुर प्रभारी किशन पाल सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखना उनकी प्राथमिकता है।शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।इस दौरान अगर कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उसके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।इस मौके पर शिव प्रसाद दीवान, शिवम सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।






