जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशांक शेखर सिंह सनी ने पहलवानों का किया उत्साहवर्धन

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र ग्राम पंचायत निहाली खेड़ा का विराट दंगल हुआ जिसमें प्रदेश स्तरीय बड़े पहलवानों ने भाग लिया बड़ी संख्या में दंगल में दर्शन पहलवान की कुश्तियां को देखने के लिए पहुंचे क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य हारे हुए प्रधान पूर्व प्रधान आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर दंगल में भाग लिया और दंगल का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया बीघापुर ब्लॉक प्रमुख पति पवन पासवान और उनके साथी दंगल में पहुंचे उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि युवा भाजपा नेता शशांक शेखर सिंह सनी ने पहुंचकर दंगल की शोभा बढाकर दंगल के पहलवानों का उत्साह बढ़ाया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि युवा भाजपा नेता शशांक शेखर सिंह सनी ने दंगल के लिए 11000 रुपए और एक सोलर लाइट भेंट की दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती संजू कानपुर और जयवीर सिंह रोहतक के मध्य हुई जिसमें संजू कानपुर विजय घोषित हुए और उन्हें ₹21000 का पुरस्कार दिया गया दंगल में 55 कुश्ती हुई क्षेत्रीय प्रधानों में धीरेंद्र सिंह प्रधान भारतीपुर भोले सिंह प्रधान बैगुलाल खेड़ा रोहित सिंह प्रधान धनकोली दिलीप प्रधान धानी खेड़ा अतुल सिंह प्रधान अलीपुर श्याम सिंह प्रधान डोडिया खेड़ा श्रीमणपुरा दंगल कमेटी निहाली खेड़ा मुन्नू सिंह फौजी दंगल अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख बीघापुर ओमप्रकाश सिंह लल्लन राहुल सिंह इंद्रजीत सिंह सर्वेश सिंह रामबाबू सिह राजेंद्र सिंह पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह पूर्व प्रधान मोना सिंह संजय सिंह प्रधान निहाली खेड़ा शिवम सिंह बीडीसी सहित भारी संख्या में सैकड़ो लोग उपस्थित रहे