उत्तर प्रदेशलखनऊ

नगर में ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

कन्नौद/देवास /म.प्र./ 22/04/2023

GT-70020
ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क
रिपोर्टर-राजेन्द्र श्रीवास

देवास म.प्र.

कन्नौद। शनिवार को नगर में मीठी ईद का त्यौहार परंपरानुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान इंदौर रोड पर स्थित पुरातन शाही ईदगाह में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। जिसके बाद नगर क्षेत्र एवं देश में अमनचेन भाईचारे एवं खुशहाली की दुआएं की गई। नमाज के बाद ईदगाह के बाहर नगर परिषद चौराहे पर कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ,पीसीसी सदस्य गौतम बंटू गुर्जर ,ओम पटेल, राधू पहलवान, शंकरलाल वर्मा आदि के द्वारा मुस्लिम समाज जनों को गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी गई। त्योहार के इस मौके पर मुस्लिम बस्तियों में मुस्लिम समाजजनों द्वारा सिवइयां एवं सिरखुरमा खिलाकर आपस में गले मिलकर एक दूसरे को बधाइयां दी गई। ईद की खुशी के इस मौके पर न्यू सोशल वेलफेयर एक्टिविटीज कमेटी के एडवोकेट रमजान खान, अतिथि पार्षद फारुख केलेवाले, मंजूर खान, इमरान पटेल, शाहिद जमादार द्वारा कब्रिस्तान कमेटी के नसीब टेलर, महबूब नाना, रईस नदी वाले, अकरम सेसनिया भुरू भाई का साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया। गौरतलब है कि कब्रिस्तान कमेटी द्वारा कब्रिस्तान में दिन रात अथक मेहनत से फूल के पौधे, फलदार पौधे एवं विशेष साफ-सफाई के साथ ही लाइट की आकर्षक सजावट आदि की गई व्यवस्थाओं को देखकर हर कोई निहारने पर विवश हो जाता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button