उत्तर प्रदेश

अराजकतत्व फैला रहें गांव में दहशत, तमंचा से लेस होकर चलाये ईंट पत्थर

रिपोर्ट लिखाने को कोतवाली व एसपी को दी तहरीर, लगाया अवैध कारोबार का आरोप

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
28 मार्च 2024

#औरैया।

चुनाव आचार संहिता को दरकिनार कर अराजकतत्व गांव में दहशत‌ फैलाने का काम कर रहे हैं। पुलिस औपचारिकता पूर्ण करके अपराधियों के प्रति कानूनी कार्रवाई करने से बचती रहती है। जिससे अराजकतत्वों के हौसले बुलंद हैं। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरम्हूपुर में बुधवार की शाम गांव के ही अराजकतत्व शराब के नशे में आ गये और एक संभ्रांत व्यक्ति के दरवाजे पर गाली- गलौज कर धमकी देने लगे। संभ्रांत परिवार घर के अंदर छिपने को हुआ मजबूर। बताया जाता है कि अराजकतत्व शराब जैसे मादक पदार्थों को बढ़ावा दे रहे हैं। यह भी बताया जाता है कि अराजकतत्वों द्वारा गांव में कई बार झगड़ा फसाद हो चुका है, यदि समय के रहते इन अराजकतत्वों पर अंकुश नहीं लगा तो कभी भी बड़ी घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता है। पीड़ित द्वारा कोतवाली में प्रार्थना पत्र देने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है।
उपरोक्त अराजकतत्व शराब के नशे में लोगों को दरवाजे पर गालियां देने लगते हैं। जब उन्हें रोका जाता है तो वह दबंगई दिखाते हुए लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौज व मारपीट आदि पर आमादा हो जाते हैं। क्षेत्र के ग्राम बरम्हूपुर निवासी समाजसेवी धनीराम दोहरे पुत्र स्व० नाथूराम दोहरे ने कोतवाली व पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे वह अपने दरवाजे पर थी इस समय गांव के ही नामजद अराजकतत्व प्रेम कुमार, जीतू, रवि, सूरज, सिनोद, विनोद व आधा दर्जन अज्ञात लोग तमंचा से लेस होकर प्रार्थी के दरवाजे पर एट पत्थर फेंकने लगी इसके साथ ही गाली गलौज कर ऐलानियां जान से मारने की धमकी दी उन लोगों ने चैलेंज देते हुए कहा कि यदि उनके धंधा के विषय में किसी से कुछ कहा और कानूनी कार्रवाई की तो प्रार्थी को बचने नहीं देंगे जान से मार देंगे। तहसील में आगे कहां है कि उपरोक्त लोग गांव में अवैध शराब व सट्टा का कारोबार करते हैं, जो अनैतिक धंधे हैं।बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अराजकतत्वों पर कानूनी कार्रवाई करना न्याय हित में है। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button