आवास योजना से कोसों दूर गरीब परिवार

बारिश से गिरा कच्चा घर, बाल बाल बचा परिवार पीड़ित ने की आवास की मांग
घर-गृहस्थी का सामान नष्ट परिवार के सामने उत्पन्न गहरा संकट
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश अब मुसीबत बन गई है। बारिश के चलते गुरुवार की रात भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के डीघ गांव में कच्चा मकान का एक हिस्सा धराशायी हो गया। इससे घर-गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। परिवार के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई है। लेखपाल को जानकारी दी गईं है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों तक रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के डीघ गांव निवासी राजपाल सिंह पाल ने बताया कि पत्नी और बच्चों के साथ रहता है बीती रात अचानक कच्चा मकान का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। इसी कमरे खाद्य पदार्थ व घर-गृहस्थी का सामान रखा हुआ था। मकान गिरने से सारा सामान नष्ट हो गया। यह संयोग ही था कि परिवार के लोग दूसरे कमरे में सोए थे, वरना बड़ी वारदात से इनकार नहीं किया जा सकता। तहसील प्रशासन से पीड़ित ने आर्थिक मदद और आवास देने की मांग की है। रुक-रुककर हो रही बारिश से धान की फसल को लाभ हुआ है लेकिन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह कीचड़ और जलजमाव से परेशानी हो रही है। लेखपाल नवनीत सचान ने बताया की जानकारी मिली है मौके पर जाकर नुकसान का आकलन कर तहसील में रिपोर्ट दी जाएगी।भोगनीपुर उपजिलाधिकारी राजकुमार ने बताया की लेख पाल से रिपोर्ट मंगाकर संभव मदद की जाएगी।