लखनऊ

सामुदायिक पुस्तकालय एवं कम्प्यूटर लैब की स्थापना के लिए अभिभावकों ने रखी आधार शिला


.
ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क हरदोई,लखनऊ उत्तर प्रदेश ।

विपिन कुमार

हरदोई: राज्य स्तरीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय म्योनी विकास क्षेत्र सुरसा में कई वर्षों की संकल्पना के बाद आज शुभ मुहूर्त में गांव के वरिष्ठ अभिभावकों की उपस्थिति में आज सामुदायिक पुस्तकालय व कंप्युटर लैब की आधार सिला रखी गयी। इस दौरान ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता देवी उनके पति प्रधान प्रतिनिधि आशीष कुमार, पंडित ओमप्रकाश मिश्र, सुरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, महेंद्र पाल सिंह, वीर बहादुर गौतम, विजय बहादुर गौतम, होरीलाल, सिरदार, अरविंद कुमार,रामरतन यादव, अतुल कुमार सिंह, बाबूराम कनौजिया, रामविलास, प्रेमकुमार, सहदेव सिंह, सुखवासी कुशवाहा, सर्वेश कुमार आदि अभिभावकों ने इस भूमि पर 1947 में राजकीय पाठशाला में दर्ज होने से लेकर आज तक जो भी अभिभावक भूमि पर गोबर, कंडा, बठिया, घूरे के लिए अतिक्रमण किए हुए थे उन्होंने बिना किसी प्रशासनिक दबाव या बिना किसी प्रार्थना पत्र के दिए हुए अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए स्वतः भूमि को खाली कर दिया।

जिनमें सिरदार, पट्टे लाल, चौकीदार गजोधर, दाताराम आदि लोगों ने अपने बच्चों के लिए पीढ़ी दर पीढ़ी शिक्षा व्यवस्था के लिए उक्त भूमि बच्चों के लिए समर्पित कर दी। इस भूमि पर पुस्तकालय व कम्प्यूटर लैब के लिए भूमि पूजन किया। सैकड़ो अभिभावकों ने विद्यालय में प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गौतम की अच्छी सोंच व बच्चों के प्रति समर्पण देखकर उनकी संकल्पना के साथ अपना आर्थिक सहयोग में महादान किया। जिसमें पुस्तकालय निर्माण हेतु दान करने वाले अभिभावक ओम प्रकाश मिश्रा, अरविंद कुमार, मनोज कुशवाहा, होरीलाल, राधा कृष्ण गुप्ता, विजय बहादुर गौतम, महेन्द्र पाल सिंह, नीलू, ओमप्रकाश कुशवाहा, लज्जा राम, रामविलास, वाशुदेव कुशवाहा, रामरतन यादव, सुरेंद्र सिंह, अलका गौतम, शिक्षिका कम्पोजिट स्कूल मेहुना (सुरसा) का सहयोग किया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गौतम सहित सैकड़ों अभिभावकों ने अपने अपने स्तर से सहयोग करने की घोषणा की औऱ अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गौतम द्वारा बच्चों के लिए की गई हर पहल का आजीवन हर सम्भव सहायता करने के लिए वचन दिया।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button