उत्तर प्रदेशलखनऊ

भजन सम्राट संजय मित्तल कोलकाता और साध्वी मीनू शर्मा वृंदावन ने खाटू श्याम बाबा के भजन सुनाकर किया भक्तों को मंत्रमुग्ध !

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

भरथना-आपको बताते चलें कि श्री श्याम मित्र मंडल भरथना द्वारा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव बाबा खाटू श्याम का भव्य आयोजन हुआ जिसमें लाजवाब भजनों
मेरी लाज रखना, बाबा जी मेरी लाज रखना‘‘ की संगीतमयी मधुर धुन के संग भजन की प्रस्तुति कर हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजनों ने तालियों की गडगडाहट के साथ समूचा प्रांगण श्याम की भक्ति से गुंजायमान कर दिया।


शुक्रवार की रात्रि कस्बा के जवाहर रोड स्थित एस.ए.वी.इण्टर कालेज के सामने भैरूमल के मिल में श्री श्याम मित्र मण्डल भरथना के द्वारा आयोजित भव्य व ऐतिहासिक प्रथम श्रीश्याम संकीर्तन महोत्सव में आकर्षक व अद्भुत साजसज्जा के बीच हारे का सहारा बाबा श्रीखाटूश्याम की भव्य प्रतिमा के साथ महाराज गजानन, श्रीरामदरबार, राधाकृष्ण, माँ भगवती दुर्गा, बालाजी आदि देव शक्तियों को उच्च सिंहासन पर विराजमान किया गया। पवित्र मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न हुए पूजन अर्चन के उपरान्त भजन सम्राट संजय मित्तल कोलकाता, मीनू शर्मा वृन्दावन, राकेश लख्खा,

मनीष शुक्ला द्वारा ‘‘मेरी जिन्दगी के दिन चार चाहे कम देना, हमें खाटू में अगला जनम देना‘‘, ‘‘बाबा तेरी लाज बचाने आयेगा‘‘, ‘‘श्यामली सूरत पे मेरा दिल दीवाना हो गया‘‘, ‘‘तेरी शरण में आया मैं बाबा, मेरी लाज रखना, बाबा जी मेरी लाज रखना‘‘, ‘‘हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है‘‘, ‘‘हारे का सहारा है, मेरा खाटूनरेश‘‘ सहित जोरदार आवाज के साथ भजन संगीतमयी धुनों के बीच कई मनमोहक भजनों के साथ हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तगणों ने सामूहिक रूप से बाबा खाटूश्याम का गुणगान कर सभी के लिए कामना की तथा तालियों व उद्घोंषों से समूचा पाण्डाल गुंजायमान कर दिया। सुगन्धित पुष्पों की वर्षा एवं विभिन्न-विभिन्न के खुशबुओं के इत्र के छिड़काव के बीच भजनों की रसधारा ऐसी प्रवाहित हुई, कि भोर होने तक श्रद्धालु भक्तजन एक ही स्थान पर बैठकर आस्था की डुबकी लगाते रहे। रात कब बीत गई भक्तों को होस ही नहीं रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button