लोकप्रिय/ख्याति प्राप्त सर्जन डॉ० एसके सिंह ने कस्बे में मेडिकल स्टोर का किया उद्घाटन

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
बी जी मिश्र
हरदोई।लखनऊ -हरदोई मार्ग पर कछौना कस्बे के बसंत सिंह मार्केट में मेडिकल स्टोर का उद्घाटन जिले के ख्याति प्राप्त व लोकप्रिय सर्जन डॉ० एस०के० सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान डॉक्टर एस०के० सिंह सर्जन ने बताया ग्रामीण क्षेत्र में आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंच सके, आम जनमानस को सही दवाएं उचित मूल्य पर मिल सके, मेडिकल स्टोर की सेवाएं मिलेंगी, पेटेंट दवाओं के लिए शहर को नहीं छोड़ना पड़े। मेडिकल स्टोर के संचालक अमित कुमार चौरसिया ने बताया लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत रहेंगे। भविष्य में दवाओं को मरीज के घर तक पहुंचाने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता दुर्गेश सिंह, सत्य प्रकाश मिश्रा, पवन कुमार सिंह, मेडिकल स्टोर संचालकों के कछौना अध्यक्ष, जय बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।