उत्तर प्रदेशलखनऊ

ओम कोल्ड स्टोरेज भटौली में खिचड़ी वितरण का आयोजन

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर

रूरा कानपुर देहात _ मकर संक्रांति के पर्व पर सोमवार को रूरा कस्बे के डेरापुर रोड भटौली ओम कोल्ड स्टोरेज में रामजी गुप्ता के द्वारा स्टॉल लगाकर खिचड़ी का वितरण किया गया सुबह से प्रारंभ हुआ और शाम तक खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम चलता रहा।

जिसमें बड़ी संख्या में राहगीरों और ग्राम वासियों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया गरम-गरम खिचड़ी आने जाने वाले राहगीरों को वितरित की गई जहां लोगों ने खिचड़ी खाई साथ ही चाय का आनंद लिया कार्यक्रम भटौली के ओम कोल्ड स्टोरेज गेट पर रखा गया रामजी गुप्ता , रामबाबू शुक्ला , प्रमोद शुक्ला , भगवान सिंह सेंगर , अविनाश ओमर, टिंकल ओमर, प्रेम प्रजापति , लकी गुप्ता, पंकज प्रजापति, मंगली मुनीम, अरविंद, दीपक, जीतेंद्र , राजेंद्र प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button