अघोषित बिजली कटौती और ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान !
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान हैं। रात को हो रही कटौती से उपभोक्ताओं की नींद तक पूरी नहीं हो पा रही है। कम बिजली मिलने के चलते इन्वर्टर और मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं और कारखाने भी बिजली कटौती से प्रभावित हो रहे हैं।उधर लोकल फाल्ट व ओवरलोड के चलते हो रही ट्रिपिंग से समस्या और विकराल हो गई है। हालांकि अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए ,उपभोक्ताओं द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नही हो रहा है।असेनी पावर हाउस से जुड़े नोगवा फीडर और कंचौसी उपकेंद्र की बिजली कई घण्टे कटौती की जा रही है। सरकार का शहर को 24 घंटे, तहसील मुख्यालय के उपभोक्ताओं को 21 व गांव के उपभोक्ताओं को 18 घंटे बिजली देने का फरमान है, लेकिन इन दिनों बिजली की कटौती तेज हो गई है। कंट्रोल से ही रात को चार से पांच घंटे बिजली की कटौती की जा रही है। इसके अलावा दिन में भी यही हाल रह रहा है दिन में सुबह जाने के बाद बिजली शाम को आती है।उपभोक्ता सतीश शर्मा, शैलेश अवस्थी ,राजू कुमार, राजा राम आदि लोगो का कहना है कि अघोषित बिजली कटौती से परेशान हो चुके हैं शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही है।इस संबंध में असेनी एसडीओ अनुराग पांडेय ने बताया ओवरलोड होने की वजह से कटौती की जा रही है।






