उत्तर प्रदेशलखनऊ

पूर्व कृषि राज्यमंत्री ने विद्यार्थियों को बांटे स्मार्टफोन

पूर्व कृषि राज्य मंत्री ने कहा-युवाओं को मिलेगी नई दिशा

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।

दिबियापुर,औरैया। सहार विकास खंड की ग्राम पंचायत असेनी से सटे गांव बर्रू स्थित गायत्री महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने महाविघालय के छात्र- छत्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा भाजपा के अवधेश शुक्ला, प्रबंधक अनिल चतुर्वेदी, डायरेक्टर अनुज चतुर्वेदी के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा छात्र छात्राओं के लिये चलाई जा रही स्मार्ट फोन एवं टैबलेट योजना बहुत ही सराहनीय योजना है। जिससे युवाओं को नई दिशा मिलेगी।उन्होने कहा कि छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और मोबाइल वितरित किये गये हैं। इसका सही उपयोग करे। मुख्य अतिथि द्वारा सैकड़ों छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किये। उधर छात्रों ने मां सरस्वती बंदना की वही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, झाकी आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि का प्रबंधक सहित डायरेक्टर आदि शिक्षको ने मालार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी कैलाश नारायण चतुर्वेदी, सुनील शुक्ला, पूर्व प्रधान सुरेंद्र ,राम विलास चक, वहीद अहमद के अलावा विकास राजपूत, प्रमोद राजपूत आदि लोग मौजूद रहे। संचालन भंवर पाल सिंह यादव ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button