20 महीने की कडी मशक्कत के बाद सूखमपुर रेल ओवर ब्रिज बन कर तैयार वाहनों का आना जाना शुरू

औरैया
*दोनो ओर लिंक मार्ग बनाने की आवश्यकता*
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव*
कंचौसी फफूंद रेल स्टेशनो के मध्य गेट संख्या 6 सी सूखमपुर घसा के पुरवा गांव के बीच वर्षों से निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज बन कर तैयार हो गया है।जिसका निर्माण सन 2023 के मध्य मे शुरू हुआ था। जिस पर 10 करोड से अधिक रकम खर्च की गई है और जिसका निर्माण रेलवे ने अपनी देख रेख मे कराया है जिसका कार्य लगातार दिन रात करते हुए सतना मध्य प्रदेश की कम्पनी ने समय से पूरा किया। जो आधुनिक डिजाइन से बनाया गया है, जो यू आकार का सात सौ मीटर दोनो तरह लम्बा पुल है जो सूखमपुर गांव से उठा कर मजरा मडैया मे उतार गया है। जिसके सभी लिंक मार्ग अधूरे अर्द्ध निर्मित है जिसका उत्तर मे कंचौसी दिबियापुर कलेक्टरी रोड के 3 किलोमीटर हिस्से को शीघ्र पक्का करने व दक्षिण मे मडैया गांव से करौधा होकर ब्रह्मदेव मंदिर तक 3 किलोमीटर व मडैया से घसा का पुरवा होकर ढिकियापुर कंचौसी तक 4 किलोमीटर अधूरा लिंक मार्ग शीघ्र पक्का एवम कुछ हिस्से की मरम्मत करने की मुख्य जरूरत है। तभी इस ओवर ब्रिज से आसपास के दस गांव की बडी आबादी एवम कंचौसी दिबियापुर मे रेलवे पार करने मे लगने वाले लम्बे जाम से कुछ छुटकारा मिलेगा, जो वाहन इन लिंक मार्ग होकर गन्तव्य तक आ जा सकेगे। ये सभी अधूरे लिंक मार्ग पी डब्लू डी द्वारा कुछ हिस्सा बना कर वर्षो पहले छोड दिये गये है।जिन्हे अब जल्द पूरा करने की आवश्यकता है। क्योकि कंचौसी रेल ओवर ब्रिज अभी अधर मे लटका हुआ है।जहां क्रासिंग पर जाम लगना आम बात है। सूखमपुर ब्रिज चालू हो जाने से आसपास के ग्रामीण खुश है। जो 6 नम्बर फाटक बंद होने से रेल ट्रेक पार करने मे लम्बा चक्कर लगा रहे थे ।