नगर पंचायत अध्यक्ष ने बाईपास के लिए एडीएम को सौंपा ज्ञापन

लोक निर्माण मंत्री के लिए नगर पंचायत ने एडीएम को दिया ज्ञापन
दिबियापुर में बाईपास की उठाई मांग
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, दिबियापुर संवाददाता प्रवीण राजपूत।
ककोर,औरैया। जिला मुख्यालय से बेला तक बनने वाले फोरलेन का सर्वे का काम आरंभ हो गया है। जिसके कारण दिबियापुर के लोग डरे और सहमें हुए हैं। लोगों की रातों की नींद हराम हो गई है। जो लोग सड़क के किनारे दुकानदारी से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। कई सालों से परिवार का भरण पोषण भी हो रहा है। उनकी रोजी-रोटी छिन जाएगी।
बच्चे तथा परिवार भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे। नगर में इतनी ज्यादा तोड़फोड़ होगी। जिससे सालों साल लोगों को उभरने में लग जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा नगर में सड़क चौड़ीकरण से व्यापारियों का बहुत बड़ा नुकसान होगा।प्रशासन को व्यापारियों के हित को देखते हुए दिबियापुर में बाईपास निर्माण का प्रस्ताव मंजूर किया जाए। जिससे बाईपास बनने से नगर की टूट-फूट बच जाएगी। जिले का औद्योगिक विकास भी होगा। कंचौसी मोड़ से होकर प्रस्तावित बाईपास से जिले के प्लास्टिक सिटी मेडीकल कालेज भी जुड़ जाएगा।अब पीडब्ल्यूडी द्वारा बिलराया पनवारी राजमार्ग को दिबियापुर में भीतर से ही चौड़ीकरण भेजा गया है।दिबियापुर नगर में गुजरने वाले राजमार्ग पर कई विद्यालय, महाविद्यालय, में पढ़ने वाले बच्चों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। फोरलेन बनने के बाद नगर में कई बड़े भारी वाहन तेज गति से गुजरते हुए निकलेगे। जिसके कारण स्कूल में आने वाले छात्र,जनता को हमेशा डर लगता रहेगा। सड़क के किनारे दुकान मकानों की टूट-फूट से व्यापारी बर्बाद हो जाएगा ।अभी व्यापारी कोरोना की आर्थिक मंदी से ही बहुत परेशान है। व्यापारियों लोगों का ध्यान रखते हुए नगर में बाईपास निर्माण किया जाए।इस ज्ञापन के समय नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पोरवाल, संजीव चौधरी, नीरज, बहादुर श्री चंद रजत तथा अन्य लोग मौजूद रहे।