सरकार द्वारा बनाए गये नए नियम के विरोध में ट्रक चालकों ने की हड़ताल

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
01 जनवरी 2024
#औरैया।
केंद्र सरकार द्वारा वाहन चालकों के खिलाफ एक नया कानून बनाया गया है। जिसके चलते ट्रक आपरेटर यूनियन के द्वारा चक्का जाम किए जाने की घोषणा की गई है। इसी के तहत सुबह जालौन चौराहे के समीप ट्रक एवं प्राइवेट बसों के चालकों द्वारा हड़ताल कर दी गई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
ट्रक आपरेटर यूनियन के बैनर तले सोमवार की सुबह जालौन चौराहे पर एक दर्जन से अधिक ट्रक एवं प्राइवेट बसों के चालकों द्वारा अपने वाहनों को रोक दिया गया और हड़ताल प्रारंभ कर दी गई। इस दौरान ट्रक एवं प्राइवेट बसों के चालकों द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा जो एक कानून बनाया गया वह चालकों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस प्रकार से यह कानून बनाया है, वह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि इस कानून के बनने से उनके ऊपर खतरा मंडराने लगा है। उन्होंने कहा कि वह लोग महीने बंदी की नौकरी करते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। मगर सरकार द्वारा जो यह कानून उनके ऊपर लागू कर दिया गया वह पूरी तरह से गलत है और वह लोग इसका विरोध करते हैं। इस दौरान ट्रक एवं प्राइवेट बसों के चालकों द्वारा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
इनसैट-
हड़ताल के चलते प्लांट से दाना और गैस नहीं लोड कर रहे चालक
हफ्तों से अपने ट्रक लेकर प्लांट गेट पर रुके हैं चालक
नव वर्ष के दिन एक भी ट्रक दाना या गैस लोड करने के लिए नहीं
औरैया। भारत सरकार द्वारा हिट एन्ड रन क़ानून मे संसोधन कर वाहन चालकों पर भारी जुर्माना और सजा का प्रावधान करने की सूचना पर हड़ताल के चलते गैल इण्डिया के पाता प्लांट की पार्किंग एवं गेट के सामने हफ्तों से ट्रक चालक अपने ट्रक लेकर खडे हैं। प्लास्टिक दाना और गैस लोड करने के लिए प्लांट से खबर की जा रही है, लेकिन चालक लोड करने को तैयार नहीं है। सैकड़ो चालक ट्रक खड़ा करके अपने घर चले गये हैं, जबकि बहुत से अभी रुके हुए है। प्लांट ने कई कई सौ ट्रक रोज लोडिंग के लिए आते थे।
नव वर्ष के पहले दिन एक भी ट्रक प्लांट पार्किंग में नहीं आया। ट्रक चालकों का बताया कि हड़ताल के कारण ऐसा हों रहा है। चालक मुहम्मद अहमद निवासी जिला फतेहपुर, रहीश निवासी भोगनीपुर, कानपुर निवासी यूनिस जो प्लास्टिक दाना लोड करने के लिए आये थे उनका कहना है कि हड़ताल के चलते वे गाडी लोड नहीं कर रहे है l वही एलपीजी गेट पर नेफ्ता, एमएफओ गैस लोड करने के लिए अपने ट्रक लेकर आये हैं। चालक देवरिया निवासी तेजवीर सिंह, तनवीर खाँन जिला बस्ती, कल्लू, गिर्राज, बब्बू सिंह, जय प्रकाश, सुरेन्द्र यादव, जीतू आदि ने बताया कि आठ दिन से वे अपने ट्रक लेकर गेट के पास खडे है हड़ताल के कारण वे गैस लोड नहीं कर रहे है ज़ब तक क़ानून मे हुए इस संसोधन वापिस नहीं लिया जाता हड़ताल जारी रखेंगे क्योंकि चालक इतना पैसा कहां से देंगे इतना पैसा होने पर वे ट्रक क्यों चलाएंगे कोई काम करके घर ही रहेंगे चालक को सजा हों जाने पर उसके घर का खर्च कौन चलाएगा।





