खंड शिक्षा अधिकारी ने निपुणभारत का दिया कुशल प्रशिक्षण

खंड शिक्षा अधिकारी ने निपुण भारत प्रशिक्षण का किया समापन
सहार से
सहार ब्लॉक के बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम की देखरेख में निपुण भारत मिशन का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ। लक्ष्य प्राप्ति प्रशिक्षण के चौथे दिन पर मिनट प्रति मिनट सत्र के हिसाब से ही भाषा और गणित में आकलन का विस्तार से सभी प्रशिक्षण करने वालों को समझाया गया। विद्यालय को निपुण बनाने और बच्चों को खेल-खेल में समझाने का प्रशिक्षण दिया गया। संदर्भ दाता के रूप में अरुण कुमार सिंह एआरपी, हिंदी विश्वनाथ सिंह एआरपी गणित,सुबोध कुमार ए आर पी विज्ञान और विनय कुमार आदि ने सभी प्रतिभागियों द्वारा। दिए गए प्रश्नों का उत्तर विस्तारपूर्वक समझाया।आज प्रशिक्षण समापन पर सभी शिक्षकों में उत्साह भरपूर देखा गया। सभी प्रतिभागी को दृढ़ संकल्पित होकर अपने-अपने विद्यालय विद्यालय बनाने की दिशा में कार्य करने की शपथ दी गई, और बच्चों को खेल-खेल में द्वारा सिखाई जाने जिससे बच्चे संस्था से निपुण लक्ष्य प्राप्त कर सकें।इस अवसर पर शैक्षिक महासंघ जिला महामंत्री पंकज तिवारी, योगेश तिवारी, शैलेंद्र, राकेश ,बृजभान ,अमित पाल आज उपस्थित रहे।