उत्तर प्रदेशलखनऊ
सड़क निर्माण मे धांधली पर हुआ निरीक्षण !

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा
नगरा बलिया।. नगर पंचायत नगरा के विभिन्न निर्माण कार्यो मे हो रही धांधली व घोर लापरवाही की शिकायत पर अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को निरीक्षण किया. ग्रामीणों की शिकायत पर अवर अभियन्ता आलोक कुमार के साथ अधिशासी अधिकारी व्रजेश कुमार गुप्ता ने पूरब मुहल्ला प्राचीन दुर्गा मन्दिर के पास हो रहे कंकरीट और पीच निर्माण कार्य का निरीक्षण करके कार्य की गुणवत्ता पर किसी प्रकार की गडबडी बर्दाश्त नहीं करने की हिदायत दी. गांव के लोगों ने हो रहे जल निकासी के अवरुद्ध वाले आवयश्कता स्थानों पर नाली बनने के साथ ही ह्यूम पाइप लगने की मांग की इसपर अधिशासी अधिकारी ने मातहतों को आवयश्क निर्देश दिए.